बिहार में कोरोना को लेकर हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक, अभी नहीं हटेंगे राज्य में लागू पाबंदियां

पटना। बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। दिन प्रतिदिन कोरोना केसेज में इजाफा हो रहा है। कोरोना की तीसरी लहर लगाम लगाने के लिएसरकार ने 21 जनवरी तक कई तरह की पाबंदियां लगाई है। ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी समाज सुधार यात्रा और जनता दरबार को भी स्थगित कर दिया है। कल 21 जनवरी तक लगी पाबंदियों को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई  कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उम्मीद की जा रही कि इसमें ज्यादा बदलाव फिलहाल नहीं किया जाएगा। स्कूलों का संचालन ऑनलाइन ही जारी रखा जाएगा। शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, जिम, पार्क आदि बंद रहने का फैसला जारी रह सकता है। हालांकि बैठक के बाद ही पता चलेगा कि सरकार की ओर से नई गाइडलाइन क्या जारी किया जाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उनके कैबिनेट के कई मंत्री कोरोना पॉजिटव हो गए थे। हालांकि सीएम नीतीश अब निगिटेव हो चुके हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटे में 4551 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा राजधानी पटना में नए संक्रमित मिले हैं। वहीं पटना के आईजीआईएमएस में एक साथ 40 ओमीक्रोन मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 6 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि कोरोना के मामलों में अब कमी आ रही है। लेकिन लोग सर्तक रहें, ओमिक्रॉन तेजी से फैलता है। उन्होंने कहा कि विभाग दो-तीन दिनों तक संक्रमण के मामलों का और आकलन करेगा। इसके बाद ही किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना का ग्राफ अब नीचे जा रहा है। संक्रमण दर भी घटी है। 15 जनवरी को संक्रमण दर 3.67% थी, जो अब घटकर 2.96 % पर पहुंच गई है।

About Post Author

You may have missed