बेगूसराय में अपराधियों ने केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी के मामा को मारी गोली, तीन गिरफ्तार
बेगूसराय। बेगूसराय में गुरुवार की देर रात केंद्रीय मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी के चचेरे मामा मालिक सहनी को गोली मार दी। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी भगवती स्थान के समीप की है। मालिक सहनी को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेगूसराय एसपी मनीष ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10:00 बजे मालिक सहनी की दुकान पर फायरिंग हुई थी। इस दौरान घुटने में एक गोली लगी। घटना की सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी नवीन कुमार और चेरिया वरियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जानकारी के आधार पर घटना में शामिल 3 अपराधियों कुंभी गांव के निवासी देशु यादव उर्फ अमरेश कुमार, अमरजीत यादव और मगलू उर्फ सुशील कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में उपयोग किया गया हथियार और दो बाइक बरामद कर लिया गया है। बदमाशों के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है। आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। उधारी का पैसा मांगने को लेकर बदमाशों ने गोली मारी थी।, मालिक सहनी का कुंभी भगवती स्थान चौक के पास मिठाई, सुधा के प्रोडक्ट और कोल्ड ड्रिंक की दुकान है। दो दिन पहले मालिक सहनी का बेटा विक्रम जब दुकान पर था तो गांव के ही कुछ युवक आए और सामान लिया, जिसमें पैसे को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। बीते रात करीब 10:00 बजे मालिक सहनी जब दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और तीनों दुकान के बाहर रुके। बाइक पर पीछे बैठे दो युवक ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। एक गोली मालिक साहनी के दाएं पैर में लगी, जबकि बाकि गोलियां दुकान के काउंटर और फ्रिज में लगी है। गोली की आवाज सुनकर जब तक लोग दौड़े, तब तक सभी बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना घायल के परिजन और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है। घायल मालिक सहनी कहना है कि गोली मारने वाले बदमाशों की हमने पहचान कर ली है। तीनों बदमाश गांव के ही हैं। हमसे कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ था। दो दिन पहले पैसे को लेकर मेरे बेटे से विवाद हुआ था, इस वजह से गोली मारी गई है। फिलहाल चेरिया बरियारपुर थाना की पुलिस सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। गोली मारने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है।


