सारण में दिनदहाड़े शिक्षिका को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर

सारण। बिहार के सारण जिले के नगरा ओपी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार टोला में अपराधियों ने कार्यालय कक्ष में घुस कर एक शिक्षिका को गोली मारकर घायल कर दिया। अपराधियों ने 2 गोलियां चलाईं जो शिक्षिका के सीने व बाजू में लगी। जख्मी शिक्षका कुमारी नमिता उर्फ पूजा की उम्र 35 वर्ष बतायी जा रही है। बाजू में लगी गोली पार निकल गई और पीछे रखी अलमारी को छेदते हुए उसी के अंदर फंसी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षिका को दो गोली लगने के बाद पठन-पाठन कर रहे बच्चे चिल्ला-चिल्लाकर आवाज देने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर ग्रामीण तुरंत पहुंचे और अचेत पड़ी शिक्षिका को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसी वक्त उन्हें छपरा सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने भी स्थिति नाजुक देखते हुए शिक्षिका को पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया। शिक्षिका की शादी खैरा थाना के तुजारपुर के चनेश्वर सिंह के पुत्र से हुई है। शिक्षिका ड्यूटी पर मढ़ौरा स्थित अपनी बहन के घर से आती-जाती है। वह पानापुर थाना के मुरा गांव के भृगुनाथ सिंह की पुत्री है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर डीएसपी एमपी सिंह दलबल के साथ पहुंच कर मामले की तहकीकात में लग गए। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने शिक्षिका को कार्यालय कक्ष में गोली मार कर घायल कर दिया है। शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
दो बाइक पर चार की संख्या में आये थे अपराधी
जानकारी के अनुसार इस विद्यालय में तीन शिक्षिका कार्यरत हैं, जिसमें से चांदनी कुमारी और सरोज कुमारी की ड्यूटी मैट्रिक परीक्षा में छपरा में लगी हैं। इसलिए फिलहाल इस विद्यालय का पठन-पाठन तथा सभी कार्य शिक्षिका कुमारी नमिता अकेले ही कर रहीं थीं। बताया गया कि इसी दौरान दोपहर दो बजे के करीब एक बाइक पर दो लोग विद्यालय पहुंचे और कार्यालय में नमिता के साथ बातचीत कर रहे थे। कुछ देर बाद ही दूसरी बाइक पर दो और व्यक्ति विद्यालय के कार्यालय में पहुंचे और शिक्षिका को गोली मार दी। इसके बाद चारों अपराधी दोनों बाइक पर बैठकर फरार हो गये। इस संबंध में थानेदार शिवनाथ राम ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। उक्त शिक्षका का अपने ससुराल वालों के साथ मुकदमा न्यायालय में कई साल से चल रहा है। उन्होंने कहा कि ससुराल वालों के साथ मुकदमे की वजह से वह अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए कुछ दिन छपरा में किराए पर घर लेकर रहती थी।

About Post Author

You may have missed