ऑनलाइन गेम की लत के कारण बक्सर के बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या; ट्रेन से कटकर दी जान, 2 दिन बाद मिला शव

बक्सर। बिहार के बक्सर जिलें के मंगराव गांव के रहने वाले युवक की बिहारशरीफ के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। युवक को ऑनलाइन लूडो की लत थी जिसमें में वह काफी पैसे हार चुका था। जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक ने पैसे हारने के कारण ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या कर ली। युवक बिहारशरीफ में ही इंडस्इिंड बैंक का मैनेजर था। जो दो दिन से बिना कोई सूचना दिए लापता था। जिसे परिजन ढूंढ रहे थे। लेकिन दो दिन पहले जिस अज्ञात शव को पुलिस ने सुरक्षित रखा था। उसकी पहचान पिता द्वारा कर ली गई। इसके बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार बक्सर जिले मंगराव गांव के निवासी विनय कुमार सिंह (26) पिता गौरव सिंह वर्तमान में नवादा में इंडसइंड बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। जो नवादा स्थित हनुमान नगर मोहल्ला में पिंटू सिंह के किराए के मकान में रहते थे। युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। परिजनों ने बताया कि विनय को ऑनलाइन लूडो की लत थी। परिजनों के अनुसार 19 फरवरी की सुबह में टहलने की बात अपने रूम पार्टनर समीर से कह कर निकले। 2 दिन बाद पता चला कि शव रेलवे ट्रैक बरामद हुआ है। पहचान नहीं होने के कारण रेल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रखे हुए थे। दो दिन बाद युवक के कपड़े से पिता ने उसे पहचान लिया। जिसे अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।

वही बुधवार को बक्सर के श्मशान घाट पर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई है कि दस दिन में एक भारी रकम की ट्रांजेक्शन इनके खाते से हुई है। वह ऑनलाइन गेमिंग लूडो में बड़े मात्रा में राशि हार चुके थे। इसके कई साक्ष्य भी उन्हें मिले हैं। उनके पिता ने उनके खाते में 16 अप्रैल 2022 को साढ़े तीन लाख रुपये भी ट्रांसफर किए थे। इसके अलावा उनकी बहन ने भी उसे राशि ट्रांसफर की थी। हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है क्योंकि अभी केवल एक ही बैंक अकाउंट का डिटेल सामने आया है।

About Post Author

You may have missed