December 3, 2025

PATNA : बिहटा में बाइक सवार अपराधियों ने छात्र को मारी गोली, लूटपाट के इरादे से किया हमला

  • मोबाइल छीनने के विरोध में मारी गोली, लूटपाट कर बाइक से हुए फरार

पटना। बिहार की राजधानी पटना के बिहटा में बाइक सवार अपराधियों ने छात्र को गोली मार दी। जानकारी के अनुसार, छात्र अपने दोस्त से मिलने के लिए एयरफोर्स सेंटर के पास जा रहा था। बिहटा में एक टेंपू से उतरकर जैसे ही कुछ दूर आगे बढ़ तब तक बाइक सावार अपराधियों ने उसका मोबाइल छीनने लगे। छात्र ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी। फिर लूटपाट करके फरार हो गये। घटना के बाद हंड़कंप मच गयी। बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देवकुली-एयरफोर्स मार्ग स्थित मूसेपुर गांव के समीप दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने जख्मी छात्र को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी छात्र की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी राजेन्द्र लाल का 20 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई। युवक का नाम विष्णु कुमार है। वे इंटर में पढ़ता है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भागते भागते अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वही चिकित्सकों ने जख्मी का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि जख्मी छात्र को एक दोस्त ने फोन कर एयरफोर्स सेंटर के पास बुलाया था। विष्णु कुमार अपने दोस्त से मिलने के लिये देवकुली मोड़ पर टेम्पू से उतर कर एयरफोर्स गेट के पास जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने रास्ते में उसे गोली मारकर मोबाइल लूट फरार हो गये। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी मामलों की जांच करने में जुटी गयी है।

You may have missed