PATNA : कंकड़बाग में ज्वैलरी शोरूम लूटने के इरादे से अपराधियों ने पत्नी के सामने पति को मारी गोली, हुई मौत
पटना, बिहार। पटना में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला कंकड़बाग में ओल्ड बाइपास का है। जिस युवक की हत्या हुई, उसका नाम मनीष कुमार है। हत्या एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में चल रहे ऑर्टिफिशियल ज्वैलरी शॉप के अंदर की गई है। आंखों के सामने हुई पति की हत्या से पत्नी बदहवास है। वारदात रविवार रात 8:15 बजे की है। वहीं, स्टाफ सचिन कुमार के सिर पर पिस्टल के बट से मार कर उसे घायल कर दिया।

ज्वैलरी शॉप में काम करती है पत्नी
वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से अपराधी फरार हो गए। मनीष पटना में अगमकुआं थाना के तहत कुम्हरार इलाके का रहने वाला था। कंकड़बाग में ज्वेल कार्ट नाम की ज्वैलरी शॉप में मनीष की वाइफ खुशबू जॉब करती है। हर रोज की तरह मनीष अपनी वाइफ को घर ले जाने के लिए खुद आया था। दरअसल, खुशबू अपने पति मनीष के साथ घर जाने के लिए बाहर निकल रही थी। इसी बीच पिस्टल और चाकू से लैस 2 अपराधी शोरूम में घुसे। इसी दौरान किसी काम से खुशबू वापस शोरूम में गई। अपराधियों ने उसे कब्जे में ले लिया।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
दोनों अपराधी वहां लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। बाहर खड़े मनीष को जब इस बात का एहसास हुआ तो वो वाइफ को बचाने अंदर गया। इसी बीच अपराधियों को लगा कि वो फंस जाएंगे तो पिस्टल निकाल कर सीधे मनीष को गोली मार दी। गोली उसके जबड़े में लगी। गंभीर हालत में उसे राजेंद्र नगर के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मौके पर जांच करने पहुंचे ASP सदर संदीप सिंह ने शोरूम में लूट की पुष्टि की है। यह लूट कितने की है? इसका आंकलन अभी नहीं हो पाया है। शोरूम में लगे CCTV को खंगाला जा रहा है। सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार भी खुद वारदात स्थल पर जांच करने पहुंच गए हैं।

