December 6, 2025

PATNA : दानापुर के बाइक शोरूम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

पटना। राजधानी पटना से सटे दानापुर के छितनावां में स्थित मोटरसाइकिल के शोरूम के वर्कशॉप बीती रात अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गये। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। इसके बाद दमकल को सूचना दी गयी। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं।

वही जानकारी के अनुसार, काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन के सब इंस्पेक्टर इन्द्रजीत कुमार ने बताया कि हमलोग को सूचना मिली की छितनवां एनएच-30 पर स्थित मोटरसाइकिल शोरूम के वर्कशॉप में भयंकर आग लगी है। इसकी सूचना पाकर घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं आग पर काबू पाया। आशंका जतायी जा रही है कि लगभग तीन-चार लाख की की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

You may have missed