December 10, 2025

पटना में बस कंडक्टर को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती

पटना। राजधानी पटना के मसौढ़ी मोड़ पर रविवार की देर रात अपराधियों ने एक बस कंडक्टर को गोली मार दी। घायल स्थिति में कंडक्टर को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों के साथ-साथ बस के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। घायल बस कंडक्टर की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरपुर का रहने वाला था। आसपास के बस के एजेंट ने बताया कि रविवार की सुबह बेतिया से बस लेकर पटना बैरिया बस स्टैंड पहुंचा था।बताया जा रहा है कि दीपक कुमार वर्षों से बस का कंडक्टर करता आ रहा है। फिलहाल दीपक कुमार, सिंह ट्रैवल्स में पटना बेतिया बस में कंडक्टर का काम किया करता है। रविवार की सुबह वह बेतिया से बस में कंडक्टर के रूप में पटना बैरिया बस स्टैंड पहुंचा था। रविवार की रात वह बस लेकर बेतिया जा रहा था। इसी क्रम में जैसे ही दीपक कुमार मसौढ़ी मोड़ के नजदीक पहुंचा, बस वहां कुछ देर के लिए रुकी थी। इस बीच मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने दीपक कुमार को गोली मार दी। गोली लगते ही दीपक कुमार जमीन पर गिर पड़ा। इस बीच अपराधी मौके से फरार हो गए।सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने इसकी सूचना रामकृष्ण नगर थाने को दी। रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल स्थिति में दीपक कुमार को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया है। घटना की पुष्टि करते हुए सदर DSP- 2 श्री सत्यकाम ने बताया कि अपराधियों की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास CCTV कैमरा खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि बस के ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल किसी से दुश्मनी की बात अभी तक सामने नहीं आई है

You may have missed