नालंदा में अपराधियों ने BJP नेता को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना के PMCH रेफर
नालंदा। नालंदा में गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक BJP नेता को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना जिले के हिलसा थाना क्षेत्र की है। गंभीर हालत में उन्हें रेफरल अस्पताल हिलसा में भर्ती कराया गया है। जहां से नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें PMCH पटना रेफर कर दिया है। घटना हिलसा शहर के वरुण चौराहा के पास घटना हुई है। जख्मी भाजपा नेता कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय सागर हैं। जिन्हें बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। जहां चिंताजनक स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है।

फिलहाल इस घटना के बाद पूरे हिलसा बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। घटना के संबंध में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि वरुण चौराहा के समीप खड़े थे। गोली पीठ में सटाकर मारा गया। परिवार वाले अभी कुछ स्पस्ट नहीं बता रहें हैं। पीड़ित से फर्द ब्यान मिलने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा। पीड़ित टेंपो चलवाने का काम करते हैं।

