PATNA : अपराधियों ने व्यक्ति को मारी गोली, नेउरा थाना क्षेत्र की घटना

बिहटा। अपराधी के हौसले दिनों पर दिन बुलंद होते जा रहा हैं। आय दिन अपराधी हत्या लूट रंगदारी गोलीबारी जैसे घटनाएं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे नेउरा थाना क्षेत्र की है।जहाँ बुधवार देर रात्रि अपराधियों ने मखदुमपुर गांव के समीप रोनिया बांध के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दिया हैं। बताया जा रहा हैं की अपराधी पहले से ही घात लगाए मखदुमपुर गांव के समीप रोनिया बांध के पास बैठे हुए थे। राकेश कुमार जैसे ही मखदुमपुर गांव के समीप रोनिया बांध के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाए अपराधियों ने राहुल के सर में गोली मार दिया जिससे राकेश कुमार के घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही गोली के आवाज सुन कर गांव के लोग जैसे ही दौड़ते हुए पहुंचे वैसे ही अपराधी घटना के अंजाम देकर गटना स्थल से फरार हो गया। वही मौत के कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान नेउरा थाना क्षेत्र के बैचू टोला गांव निवासी स्व रमेश यादव के 25 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई हैं घटना के बाद घर वाले का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं। घटना के जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पूर्व में अपराधियों ने मृतक राकेश के दादा दादी का भी हत्या कर दिया था। वही घटना के जानकारी देते हुए दानापुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि नेउरा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव के पास बैचू टोला गांव निवासी राकेश कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया हैं मृतक के परिजनों का कहना हैं की राकेश के हत्या उनके चाचा के द्वारा ही घटना कारित किया गया हैं। घटना के सम्बन्ध में बताया गया की इन लोगो का पुस्तैनी जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। वही घटना में संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लागतार छापामारी की जा रही हैं।
