पटना में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने गार्ड को मारी गोली, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र से बीते दिन एक करोड़ की रंगदारी का मामला प्रकाश में आया था। जहां आरोपियों ने रंगदारी की मांग की थी। वहीं रंगदारी ना मिलने पर गार्ड को गोली मारकर फरार हो गए थे। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, गुरूवार एक जून को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र पुनाईचक निवासी डेम्पी देवी ने आरोप लगाया था कि उसके 17 कट्ठे के जमीन पर भूमाफियाओं नीरज सिंह, सुनील सिंह और गजेंद्र सिंह ने 19 से 20 की संख्या में अपने गुर्गों के साथ पहुंचकर जमीन की रखवाली करने वाले गार्ड और कर्मियों से मारपीट कर एक करोड़ की रकम पहुंचाने की धमकी दी है। वहीं शिकायतकर्ता डेम्पी देवी के रकम देने से इंकार करने पर आरोपी भूमाफियाओं ने गुरूवार की रात डेम्पी देवी के गार्ड दिनेश पासवान को गोली मार फरार हो गया। वहीं इस मामले की जांच में पहुंचे कोतवाली DSP नुरुल हक ने बताया कि आरोपी भूमाफिया सुनील सिंह और उसके एक गार्ड गजेंद्र को लाइसेंसी रायफल के साथ दीघा थाना इलाके से पूर्व के मामले में गिरफ्तार किया है। वही अब पटना पुलिस उसके लाइसेंसी हथियार को रद्द कराने की करवाई में जुटी है। बता दे की राजीव नगर इलाके में भू माफियाओ का बर्चश्व में कई बार गोलियां चली है। वहीं इस इलाके में आये दिन इस तरह की घटना की सुचना मिलती है। फिलहाल पुलिस ने डेम्पी देवी के शिकायत दर्ज कर बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है।

About Post Author

You may have missed