औरंगाबाद में 1.5 करोड़ की शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

औरंगाबाद। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके राज्य में अवैध शराब का करोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पुलिस भी हर दिन इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है। इसके तहत उत्पाद विभाग की टीम विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में औरंगाबाद में पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है। दरअसल, औरंगाबाद में शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा कि, एनएच- 139 पर अंबा थाना क्षेत्र के एरका चेक पोस्ट के पास की गई। कार्रवाई में दो ट्रकों पर लदा विदेशी शराब बरामद किया गया है। दो ट्रकों पर लदा कुल 1144 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पंजाब से लाई जा रही कुल 27924 बोतल इस विदेशी शराब की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ आंकी जा रही है। वहीं पुलिस ने विदेशी शराब के साथ ही इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी उत्पाद अधीक्षक ने देते हुए बताया कि इस मामले के एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। जो हरियाणा का रहने वाला है।

About Post Author

You may have missed