November 15, 2025

नवादा : अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, घायल हालत में अस्पताल में भर्ती

नवादा । सिरदला थाना क्षेत्र के कुशाहन गांव के पुल के पास अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी और वहां से फरार हो गए। इसके बाद से इलाके में दहशत फैल गई।

आनन फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

घायल व्यक्ति का पहचान कुशाहन गांव के शुखदेव सब के बेटे दीनानाथ के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि दीनानाथ दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे।

उसी दौरान अपराधी ने कुशाहान के पुल के पास उन्हें मुंह में गोली मार दी और भाग गए। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया। वहीं सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

You may have missed