छपरा में पुलिस वाले बनकर आए अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से 1 किलो सोना के साथ 55 लाख रुपए लूटे

छपरा। बिहार के छपरा में लूट की बड़ी घटना सामने आयी है। बताया जा रहा हैं की भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भरत मिलाप चौक के पास अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से 55 लाख के जेवर और कैश लूट लिये। अपराधियों ने बरेली (उत्तर प्रदेश) के व्यवसायी को पुलिस के वेश में अगवा कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस के वेश में आए अपराधियों ने भगवान बाजार से अगवा कर व्यवसायी को जांच के नाम पर डोरीगंज ले गए और छपरा पुल पर व्यवसायी को छोड़कर उनका कैश और जेवर लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। लूट की इस बड़ी वारदात के बारे में सदर डीएसपी एमपी सिंह ने बताया कि रात 12 बजे व्यवसायी ने लूटपाट की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। जिस व्यवसायी से लूटपाट हुई है, वह बरेली का रहने वाला है और उसका नाम अभिलाष वर्मा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अभिलाष वर्मा व्यवसाय के सिलसिले में छपरा आया था जहां होटल मणिपुर में विश्राम के लिए वह रुका था।

वही रात में वो वापस स्टेशन जा रहा था तभी पहले से योजना बनाकर अपराधियों ने बोलेरो गाड़ी से उसका पीछा किया और जेल गेट के पास ओवरटेक कर ई-रिक्शा को रोका और व्यवसायी को पुलिस जांच के नाम पर उतार लिया। हालांकि व्यवसायी ने पुलिस जांच के नाम पर अपराधियों का सहयोग किया और उसके साथ डोरीगंज के तरफ चले गए जहां जाने पर पता चला कि यह पुलिस नहीं बल्कि अपराधी थे। जिन्होंने लूटपाट के लिए उनको अगवा किया था। अपराधियों ने व्यवसायी को डोरीगंज में उतारकर उसके पास से गहने और कैश ले लिया और फरार हो गए। घटना के बाद व्यवसायी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भगवान बाजार पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed