नौबतपुर में लुटेरा गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार, चोरी का ट्रक बरामद
नौबतपुर। पटना की नौबतपुर पुलिस ने एक महीने पहले लूटी गई ट्रक को मधुबनी के एक गैराज से बरामद किया है। साथ ही लुटेरे गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नौबतपुर के मंटू कुमार, नितीश कुमार और कुंदन कुमार शामिल हैं। बिहटा निवासी राजा कुमार भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि ट्रक मधुबनी के परवेज आलम को दी गई थी। परवेज ने ट्रक का चेसिस नंबर बदल दिया था। घटना 9 फरवरी को नौबतपुर के कोपा गांव में हुई थी। अपराधियों ने ड्राइवर और खलासी को बंधक बनाकर ट्रक लूट ली थी। पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर छापेमारी शुरू की। एक महीने के अंदर ट्रक की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी में सफलता मिली। पुलिस का मानना है कि यह एक बड़ा गिरोह है। यह गिरोह ड्राइवर और खलासी को बंधक बनाकर ट्रक लूटने का काम करता है। पुलिस गिरोह के मुख्य सरगना की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही सरगना की गिरफ्तारी की उम्मीद है।


