PATNA : कदमकुआं में वृद्ध महिला को आपराधियों ने बनाया शिकार, चार लाख रुपए के आभूषणों पर्स सहित लेकर हुए फरार

पटना। बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं अपने चरम पर है। बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े चोरी, लूट, छिनतई और ठगी की घटना को अंजाम दे रहे है। वहीं राजधानी पटना में एक बार फिर ठग गिरोह सक्रिय हो गया है। जहां एक बृद्ध महिला से आपराधियों ने 4 लाख रुपए के सोने के आभूषण को पर्स सहित ठग कर फरार हो गए है। यह मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र इलाके का है। जहाँ एक वृद्ध महिला को मंगलवार की सुबह दूध लाने जा रही थी। इसी दौरान आपराधियों ने उसे अपना निशाना बनाकर चार लाख रुपए के सोने के आभूषणों को पर्स सहित लेकर ठग फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार पीरमुहानी की रहने वाली पीड़ित महिला से ठग ने बाबा रामदेव का नाम लेकर बनारस जाने की बात कह धुप मंगवाया। महिला ने बिना सोंचे धुप लाने चली गई। वही संदिग्ध युवक पहले एक था ठोड़े समय में दो संदिग्धों के होने पर महिला को शक हुआ तो उसने अपने सोने के जेवरात उतार एक छोटे पर्स में रख ली। वहीं पीड़ित महिला की मानें तो ठगों ने महिला को बातों में उलझा उसके पर्स को झपट वहां से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित महिला भागी भागी कदमकुआं थाना पहुंची। जहाँ लिखित शिकायत अज्ञात ठगो के खिलाफ किया है। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से ठगो की पहचान करने में जुटी है।

About Post Author

You may have missed