मोतिहारी में कारोबारी से अपराधियों ने 1 करोड़ का सोना लूटा, आंख में मिर्च पाउडर डालकर हुए फरार

बिहार। मोतिहारी के नगर थानाक्षेत्र के मिसकॉट मोहल्ले में बाइक सवार बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी से एक किलो 800 ग्राम सोना लूट लिया। लूटे गए सोने की कीमत लगभग 1 करोड़ है। बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलरी लेकर आ रहे त्रिलोकी कुमार की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इसके बाद ज्वेलरी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इधर, मिर्च की जलन से त्रिलोकी कुमार सड़क पर तड़पता रहा। मामला मंगलवार की शाम का है। घटनास्थल पर पीछे से आ रहे पड़ोसी विकास कुमार ने उसे तड़पता देखा तो उसने सोना लूटने की बात बताई। इसके बाद उसे घर लाया गया। पीड़ित ने सोना लूटने की जानकारी अपने भाई आलोक कुमार तथा स्वर्ण कारोबारी रूपेश कुमार सिंघल को दी। इसके बाद श्री राम मंदिर ज्वेलर्स के मालिक ने उसे अपनी दुकान में बुला लिया, फिर उसे लेकर कहीं चले गए। त्रिलोकी के भाई ने इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस पूरी तरह से छानबीन में जुट गई।

घटना के बाद त्रिलोकी की बरामदगी को लेकर छतौनी थाना स्थित एक होटल में पहुंचे। इसके बाद पुलिस उससे पूछताछ करने में जुट गई। नगर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि घटना शाम 5:30 बजे की है। जबकि, पुलिस को सूचना रात 8 बजे मिली। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। सर्राफा कारोबारी मिसकॉट मोहल्ला निवासी त्रिलोकी कुमार की गुदरी बाजार चौक पर त्रिलोकी ज्वेलर्स दुकान है। पड़ोसी दुकानदार सद्दाम आभूषण मंदिर के संचालक ने उसे सोना पॉलिश करने और मार्किंग करने के लिए दिया था। सोना लेकर त्रिलोकी कुमार अपने घर आ गया था। सोना मार्किंग करने के बाद झोला में रखकर वापस उस दुकानदार को देने बाइक से जा रहा था। इस दौरान ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था।