नालंदा में स्कार्पियो सवार अपराधियों ने ढाबा संचालक को मार डाला, गोली मारकर की हत्या
नालंदा। बिहार के नालंदा में अपराधी आम हो या खास किसी को भी निशाने पर लेकर हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जिले के भागन बीघा ओपी क्षेत्र के मोरा तालाब स्थित एक ढाबा की है। जहां देर रात स्कार्पियो सवार अपराधियों ने ढाबा संचालक की सोए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना भागनबीघा ओपी क्षेत्र मोरा तालाब स्थित राधा फैमली ढाबा की है। मृतक की पहचान किशोरी सिंह के पुत्र सुनील उर्फ गब्बर सिंह के रूप में हुई है। घटना देर रात एक बजे के करीब की बताई जा रही है। घटना के संबंध में चश्मदीद ग्रामीण बताते हैं कि देर रात ढाबा पर कुछ लोग स्कार्पियो से आए और देखा कि सब लोग सोए हुए हैं तो होटल संचालक की पहचान कर सोए अवस्था में दो गोली मारकर भाग गए। गोली की आवाज सुमकर वहां सोए अन्य 4 लोगों की नींद खुल गई। उन लोगों ने संचालक को उठकर देखा तब तक उनकी मौत हो गई थी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भोज दिया है और आगे की प्रक्रिया में जुट गई है। घटना के बाद से दूसरे ढाबा संचालकों में दहशत का माहौल है। वहीं, इस मामले में ओपी थानाध्यक्ष अभी कुछ भी बताने से बच रहे हैं और जांच करने की बात बता रहे हैं।


