November 15, 2025

अपराधियों ने युवक की चाकू से गोदकर की हत्या, यूं पकड़ में आए हत्यारे

पटना। पटना में अपराधी बेखौफ होकर सड़क पर घूम रहे हैं। सोमवार को जक्कनपुर इलाके मेेंं अपराधियों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद अफरातफरी मच गई। मृतक की पहचान बस कर्मी मनोज कुमार के रूप में हुई है। मनोज मूलत: गया जिले के पकड़ी का रहने वाला था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। मनोज कृपाशंकर बस सर्विस के यहां बस बुकिंग का काम करता था।

आपको बता दें कि जक्कनपुर थाना के बस स्टैंड के गेट नंबर एक पर दो युवक एक लड़की को बस में बैठाने आए थे और इसी क्रम में उन दोनों की मनोज से बहस हो गई। दोनों ने मनोज सिंह पर चाकुओं से हमला कर दिया। उन्होनें मनोज पर चाकुओं से कई बार वार किया। उसके बाद दोनों अपराधी भागने लगे। इसी दौरान स्थानीय लोगों के सहयोग से जक्कनपुर थाना की पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

घायल अवस्था में मनोज को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, इसमें एक अपराधी पटना के बंगाली रोड का रहने वाला है तो दूसरा छपरा का बताया जा रहा है।

You may have missed