बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद : युवक को फोन कर घर से बुला मारी गोली, परिजनों में कोहराम

पटना। राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे है। दिनदहाड़े हो रहे हत्या ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है। बता दे की बिहटा में हथियार बंद बदमाशों ने युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वही इस घटना से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मामलों पर जांच में जुट गई है। दरअसल, यह ताजा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में पुश्तैनी जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोलियों से भून डाला। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी गणेश्वरी सिंह का पुत्र विक्की कुमार 26 वर्ष के रूप में हुई है। मौत की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वही इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मामलों पर जांच में जुट गई है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने युवक को फोन कर घर से बाहर बुलाया फिर जमीन नापी की बात कह कर खेत में ले गया। वही पहले से घात लगाए दर्जनों हथियार बंद अपराधियों ने युवक के सिर और अन्य हिस्से में गोली मार दी। वही गोलीबारी की सूचना पर आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है। वही इस घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु DSP डॉ. अन्नू कुमारी ने कहा की सभी मामलों पर जांच किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया जायगा।

About Post Author

You may have missed