September 14, 2025

पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद : घर में घूस गन प्वाइंट पर रिटायर्ड अधिकारी को बनाया बंधक, कैश समेत आभूषण लेकर फरार

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां, शिक्षा विभाग के रिटायर्ड अधिकारी को घर में बंधक बना लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। बता दे की पटना में एक तरफ थानाध्यक्षों का तबादला किया गया तो दूसरी तरफ बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। दिनदहाड़े घर में घुसकर 6 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए फिर एक बार बड़ी चुनौती दे दी है। दरअसल, यह पूरा मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलीपुर इलाके का है। जहां, एक मकान में हथियार के बल पर बदमाशों ने 3 लोगों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। वही यह पूरी घटना शनिवार की दोपहर 3:00 बजे का बताया जा रहा है। जहां, दिनदहाड़े अलीपुर के इस घर में 6 की संख्या में देसी कट्टा और चाकुओं के साथ पहुंचे बदमाशों ने शिक्षा विभाग के पूर्व अधिकारी के घर में घुसकर 13 लाख कैश व सोने चांदी के जेवरात की डकैती की घटना को अंजाम दिया है। शिक्षा विभाग के पूर्व अधिकारी ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपने घर के मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया करते थे। लेकिन, आज गलती से खुला रह गया। जिसका फायदा डकैतों ने उठाते हुए घर में घुसकर 3 लोगो को गन प्वाइंट और चाकू का भय दिखा बंधक बना कर एक कमरे में बन्द कर दिया। वही इसके बाद डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर घटनास्थल स्थल पर लगे तमाम CCTV कैमरा को खंगाल रही है।

You may have missed