December 24, 2025

अशोक राजपथ के दवा दुकान पर अपराधियों की फायरिंग, रंगदारी को लेकर वारदात, एक हिरासत में

  • अहले सुबह अपराधियों ने की फायरिंग….मौके से दो खोखे बरामद….कोई हताहत नहीं

पटना। राजधानी के पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ स्थित भोजपुर फार्मा में गुरुवार अहले सुबह गोलीबारी की घटना हुई है। बुलेट बाइक पर दो अज्ञात बदमाश अहले सुबह 5 बजे पहुंचें और गोली चला दी। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने हवाई फायरिंग की है। दुकानदार के मुताबिक 4 दिन पहले धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें रंगदारी के तौर पर पैसे की डिमांड की गई थी। इस गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है। एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। शिवम सुरेन्द्र कुमार पर गोली चलाई गई थी। पिता सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आयुष सिन्हा ने गोली चलवाई है। पहले भी स्टाफ पर रुपए मुझसे दिलाने के लिए दबाव बना रहा था। खुलकर नहीं बताया था, केवल यहीं कहा था कि रुपए देने के लिए कहो। थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि आरोपी की पहचान आयुष कुमार सिन्हा, बिक्की के रूप में हुई है। एक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पहले स्कॉर्पियो से आए 3 मिनट तक दुकानदार से लड़ाई की। इसके लगभग 25 मिनट के बाद दोबारा बाइक से अपराधी आए और दो फायरिंग की। थानेदार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा अभी तक इस सिलसिले में आवेदन नहीं दिया गया है। मौके से दो खोखा बरामद किया गया है। वहीं इस मामले में एक युवक को हिरासत में भी लिया गया है।

You may have missed