November 15, 2025

बिहटा में आपसी विवाद में अपराधियों ने की फायरिंग, युवक घायल

पटना । बिहटा थाना क्षेत्र में गुलटेरा बाजार के पास अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इसमें एक युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। पटना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

इसमें युवक की गर्दन को छूकर गोली निकल गई। युवक घायल हो गया। उसे भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान गोलू कुमार(17) के रूप में हुई है। स्थानीय कोचिंग संचालकों ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर फायरिंग हुई है। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन-चार राउंड फायरिंग की है। सूचना मिलने के बाद बिहटा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है।

You may have missed