September 17, 2025

पटना में रंगदारी के लिए अपराधियों ने की फायरिंग, इलाके में दहशत, तीन खोखे बरामद

पटना। नौबतपुर में रंगदारी को लेकर एक बार फिर से अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इसको लेकर व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार देर शाम मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने नौबतपुर थाना के बिचली बाजार में मैंना प्रसाद किराना व्यापारी के घर पर गोलीबारी की। हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी। सूचना मिलने के बाद नौबतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के 3 खोखा बरामद किया है। आसपास के लोगों का कहना है कि अपराधियों ने फिर से व्यापारियों से रंगदारी की मांग शुरू कर दी है। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इसकी शिकायत नौबतपुर थाने से की गई है। मामले को लेकर नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने कहा कि गोलीबारी की सूचना मिली थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

You may have missed