December 10, 2025

पटना में अपराधी बेखौफ : दहशत फैलाने के लिए दुकान पर फायरिंग, मौके से दो खोखे बरामद

पटना। राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। बेखौफ अपराधी कही भी दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की घटना को अंजाम देदे रहे है। इसी कड़ी में आज बिहटा में दहशत फैलाने को लेकर हथियार बंद अपराधियों ने किराना दुकान पर फायरिंग की है। वही यह पूरा मामला बुधवार की देर रात का है। बता दे की बेखौफ अपराधियों ने बिहटा-आरा मुख्य मार्ग सह खेदलपुरा गांव के समीप एक किराना दुकान पर गोलीबारी कर इलाके में दहशत फैला दी है। वही इस गोलीकांड के बाद से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। वही वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस मामलों की जांच में जुट गई है। साथ ही घटनास्थल से दो खोखा को बरामद किया है। वही पीड़ित दुकानदार थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी गुड्डू कुमार ने बताया कि पिछले 10 सालों से खेदलपुरा गांव निवासी सुरेश प्रसाद के मकान में किराए पर दुकान चलाते हैं। बीती रात को दुकान चलाकर अपने घर चला गया था। हर दिन की तरह सुबह में दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि बंद शटर में एक नहीं बल्कि 2 गोलियों का छेद होने का दाग था। वही इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी। वही वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से 2 खोखा बरामद किया है। बता दें कि, बीते दिन बिहटा में जमीन कारोबारी, पूर्व अमीन व बालू माफियाओं की गोलीबारी में किसान की हत्या हुई है।

 

You may have missed