November 14, 2025

सारण में अपराधियों ने एटीएम मशीन काटकर उड़ाए पैसे, सीसीटीवी फुटेज से जांच में जुटी पुलिस

सारण। बिहार के सारण जिलें में के एक एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया है। अपराधियों ने इंडिया वन एटीएम को काटकर उसमें रखे सारे पैसे उड़ाकर ले गए। बताया जा रहा कि घटना शुक्रवार देर रात की है। मशरक थाना क्षेत्र में चोरों ने यह काम किया है। हालांकि एटीएम में कितना कैश था। इसका अभी तक पता नहीं चला है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। जिसकी छानबीन की जा रही। पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही। जानकारी के अनुसार राजापट्टी डुमरसन स्थित एक मकान में स्थित एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया।

बताया जा रहा हैं की एटीएम का शटर काटकर चोर घुसे। इसके बाद गैस कटर से काटकर सारे रुपये निकाल लिए। एटीएम इंचार्ज अशोक साह ने बताया कि 27 मई को एटीएम में कैश डाला गया था। उसमें कितने पैसे थे। ये उनको नहीं पता। अधिकारी इसकी जानकारी दे सकते। वहीं मामले की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस पदाधिकारियों के साथ पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से एटीएम को काटा गया है, यह काम शातिर चोर का है।

You may have missed