सारण में पाठशाला इंटरनेशनल स्कूल के संचालक के साथ रंगदारी नहीं देने पर मारपीट,जान से मारने तथा स्कूल पर कब्जा करने की धमकी,मामला दर्ज
पटना।प्रदेश के सारण जिले दाउदपुर थाना क्षेत्र में पाठशाला इंटरनेशनल स्कूल के संचालक प्रदीप कुमार पांडेय को स्थानीय दबंग अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने के कारण बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया है।इतना ही नहीं रंगदारी नहीं देने की स्थिति में स्कूल में ताला लगाकर स्कूल की भूमि को हड़प लेने की धमकी भी दी है। अपराधियों ने स्कूल संचालक को जान से मारने की धमकी दी है।इस मामले को लेकर स्कूल संचालक प्रदीप कुमार पांडेय ने दाउदपुर थाना में रणविजय सिंह उर्फ धड़ाका सिंह तथा अन्य के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई है। इस संबंध में स्कूल संचालक प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि कल शनिवार को वह अपने स्कूल में थे। इस वक्त उनके गार्ड बताया कि स्कूल के बाहर स्थानीय दबंग अपराधी रणविजय सिंह उर्फ धड़ाका सिंह कई लोगों के साथ खड़ा है तथा उन्हें बाहर बुला रहा है।जब वे बाहर उनसे मिलने गए तो उन लोगों ने उनके साथ घेर कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। उन अपराधियों ने स्कूल की जमीन को हड़पने की बात कही। इस घटना में स्कूल के संचालक बुरी तरह घायल हो गए।बाद में पुलिस की अभिरक्षा में वह इलाज के लिए छपरा पहुंचे।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक दाउदपुर के बंगरा में पाठशाला इंटरनेशनल स्कूल कई वर्षों से चलता है।इस स्कूल से रंगदारी लेने के लिए स्थानीय अपराधी किस्म के लोग लगातार स्कूल को निशाने पर लिए हुए हैं।इस दौरान कल स्कूल संचालक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।ज्ञातव्य कि स्कूल संचालक प्रदीप कुमार पांडेय के द्वारा पिछले महीने अपने तथा स्कूल के ऊपर खतरा होने की संभावना से जुड़ी शिकायत थाना, डीएसपी,जिला एसपी,रेंज के डीआईजी समेत वरीय अधिकारियों को लिखित आवेदन के माध्यम से दी गई थी। इसके बावजूद दबंग रणविजय सिंह उर्फ धड़ाका सिंह ने आज उनके साथ घेर कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। उल्लेखनीय है कि रणविजय सिंह उर्फ धड़ाका सिंह के खिलाफ स्थानीय थानों में दर्जनों आपराधिक मामले लंबित है।विगत एक वर्ष के दौरान तकरीबन आधा दर्जन मारपीट तथा रंगदारी के मामले उसके विरुद्ध दर्ज कराए गए हैं।लेकिन किसी भी मामले में पुलिस ने उसके ऊपर कठोर कार्रवाई नहीं की। जिसकी वजह से आज स्कूल संचालक पर दिनदहाड़े हमला किया गया। दाउदपुर स्थित पाठशाला इंटरनेशनल स्कूल में तकरीबन 500 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं।ऐसे में स्थानीय अपराधियों के द्वारा दी गई धमकी के मद्देनजर स्कूल प्रशासन के लिए आगे स्कूल का संचालन करना कठिन बताया जाता है। स्कूल की प्राचार्य ने बताया कि विगत एक वर्ष से स्कूल को बंद करने की तमाम साज़िशें रची जा रही हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के बाहर आज घटित घटना की संभावना से पूर्व में थाना को अवगत करवाया गया था।अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो इस प्रकार की घटना को रोका जा सकता था।बहरहाल स्कूल संचालक प्रदीप कुमार पांडेय इस पूरे मामले में प्रशासन से उचित कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी नहीं करती है तो इलाके में आम जनों के लिए जीना मुश्किल हो जाएगा।


