September 15, 2025

भोजपुर में आर्मी के जवान पर अपराधियों का हमला, हाथ में मारी गोली, जवान जख्मी

भोजपुर। भोजपुर में शुक्रवार की देर रात लूट के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने एक आर्मी जवान को गोली मार दी। बुलेट हाथ के आर-पार हो गई। जख्मी जवान को गोली बाएं हाथ के बाह में लगी है। इन्हें दोस्त की मदद से इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है। दोस्त ने अपने टी-शर्ट को फाड़ कर जवान के हाथ पर बांधा। मामला चौरी थाना क्षेत्र के पुरहरा गांव का है। जख्मी जवान चौरी थाना क्षेत्र के पुरहरा गांव निवासी स्व कमाता राय के 25 साल के बेटे घनश्याम राय है। अरूणाचल प्रदेश के मनचुका में गनर के पोस्ट पर कार्यरत है। जख्मी जवान घनश्याम ने बताया कि 22 मई को उसकी इंगेजमेंट थी, जिसको लेकर वो 19 मई को छुट्टी लेकर गांव आए थे। बड़े ही धूमधाम से इंगेजमेंट हुआ। उसके बाद 2 जून को वापस जाने वाला था। इसी बीच वह अपने दोस्त दिलीप कुमार के बेटे रंजीत कुमार के साथ अपने बुलेट बाइक की बैटरी चेंज करवाने के लिए आए हुए थे। एक बचपन के दोस्त उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी पवन कुमार के माता-पिता के शादी एनिवर्सरी में शामिल होने के लिए गए थे। पार्टी खत्म होने के बाद अपने दोस्त रंजीत के साथ बुलेट बाइक से अपने गांव जा रहे थे। गांव के बाहर दो हथियारबंद अपराधी आ धमके और पहले चाकू के बल पर लूटने का प्रयास किया। जवान ने लूट का विरोध किया था। तो बदमाशों ने चाकू निकाला। जख्मी जवान ने बताया कि मेरा दोस्त रंजीत बाइक चला रहा था और मैं पीछे बैठा हुआ था, जैसे ही अपराधी ने चाकू से वार करना चाह तो मैंने उसे पकड़ लिया। उसके साथ पटका-पटकी भी हुई। इसी बीच उसके दूसरे साथी ने पिस्टल निकाल कर गोली चलाने की कोशिश की, तो मैंने उसे भी पकड़ लिया और दोनों के बीच मारपीट हुई। अपराधी बार-बार फायरिंग करना चाहते थे। लेकिन मैंने उसके पिस्टल को पकड़ रखा था, कुछ देर के बाद अपराधी ने फायरिंग कर दी और गोली मेरे हाथ में लग गई। दोनों मौके से फरार गए। गोली लगने के बाद मेरा दोस्त रंजीत ने अपने टीशर्ट को खोलकर हाथ में बांधा और इलाज के लिए सीधा सदर अस्पताल पहुंचा। हमने गांव के मुखिया को जानकारी दी। ऑन ड्यूटी डॉक्टर आनंद सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को बाह में लगी थी, जो आर–पार हो गई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसका एक्स-रे कराया जा रहा है, ताकि अंदर का डैमेज पार्ट क्लियर हो सके। घटना की सूचना मिलने के बाद चौरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

You may have missed