मसौढ़ी में सात अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल समेत पांच जिंदा कारतूस बरामद
मसौढ़ी। नगर मुख्यालय स्थित पटेल नगर मुहल्ले के पास टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बाउंड्री से पुलिस ने बुधवार देर रात को अपराध की योजना बना रहे, सात अपराधी व पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार मुहल्ले निवासी सुरेश कुमार के पुत्र गौतम कुमार भास्कर पटेल नगर मुहल्ले निवासी स्वर्गीय कमलेश कुमार के पुत्र रोहित कुमार निरंजन सिंहज़ के पुत्र रौशन कुमार विनोद कुमार सिंह के पुत्र मौसम कुमार सोनकुकरा निवासी मुजफ्फर आजम के पुत्र हैदर अली सुकेन्द्र कुमार के पुत्र रोहित कुमार व कादिरगंज थाना क्षेत्र के नेतौल गांव निवासी संजय कुमार पांडेय के पुत्र शिवम कुमार बताया जा रहा है,उनके पास पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थी कि पटेल नगर मुहल्ले स्थित पटेल पार्क के पास टीचर्स ट्रेनिंग के बाउंड्री में घुसकर प्रथम तले के छत पर कुछ अपराधी तत्व के लोगों किसी घटना का अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं। पुलिस ने सशस्त्र बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थल पर पहुंचे। पुलिस वाहन को देखते ही अपराध कर्मी भागने लगे। भाग रहे सभी अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया, अपराधियों ने पिस्तौल को खिड़की से बाहर फेक दिया, पुलिस कर्मी द्वारा खोजबीन करने के बाद भी पिस्तौल नहीं मिला,वही अपराधियों के पास पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया,पकड़े गए सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है।


