September 17, 2025

पटना में अपराधी बेलगाम : बेख़ौफ़ अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पटना। राजधानी पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। वही लगातार घटना को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। वही इसी क्रम में पटनासिटी के खुसरूपुर में एक युवक की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वही यह पूरा मामला खुसरूपुर थाना क्षेत्र की है, जहां इशोपुर निवासी प्रभु यादव के पुत्र नीतीश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। वही इस गोलीबारी की घटना को मोहल्ले के पँचपुलवा के पास अंजाम दिया गया है। हालांकि इस हत्या से मोहल्ले में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। प्राप्त सूचना के मुताबिक हत्यारे ने खुद फोन कर मृतक के परिजनो को इस घटना की सूचना भी दी है। फतुहा DSP ने घटना की पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीँ हत्या के हर बिंदू पर जांच की जा रही है। वही उधर इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

You may have missed