वैशाली में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, चोरी की बाइक को पुलिस ने किया जब्त

हाजीपुर। वैशाली के सदर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दिग्गी पूर्वी रेलवे ढाला के पास से देसी कट्टा, कारतूस, चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश सदर और औद्योगिक क्षेत्र थाना में दो कांड में वांछित है। उसका आपराधिक इतिहास रहा है। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि हंटर यादव बीते दिनों औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत राजपूत नगर में एक युवक को गोली मारने के मामले में शामिल था। उन्होंने बताया कि सदर थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के क्रम में आंबेडकर छात्रावास जाते समय एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति दिग्गी पूर्वी रेलवे ढाला के तरफ से आता हुआ दिखा। जो पुलिस वाहन को देखकर मोटरसाइकिल तेजी से घुमा कर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर बंटी कुमार उर्फ आर्यन राज उर्फ हंटर यादव, पिता सुनील राय, ग्राम दिग्गी खुर्द, थाना-सदर बताया। भागने का कारण पूछने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। पकड़ाए व्यक्ति बंटी कुमार उर्फ आर्यन राज उर्फ हंटर यादव से तलाशी के क्रम कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देसी कट्टा, जिसे अनलोड करने पर एक कारतूस और चोरी की एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया गया। बरामद आग्नेयास्य व मोटरसाइकिल के संबंध में वैध कागजात की मांग किया गया, तो उसने कोई भी कागजात नहीं दिया। ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। गिरफ्तार बदमाश हंटर यादव से जब कड़ाई से पूछताछ किया गया, तो उसके बताया गया कि राहगीरों से छिनतई करने के उद्देश्य से वह घूम रहा था। इस संदर्भ में सदर थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार बदमाश बंटी कुमार उर्फ आर्यन राज उर्फ हंटर यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

You may have missed