September 29, 2025

पटना:-दशहरा में चेकिंग के दौरान अर्टिगा कार से रिवाल्वर और कट्टा बरामद, युवक हिरासत में

फुलवारीशरीफ. दशहरा पर्व को लेकर पटना से दुल्हन बाजार अपने घर जा रही एक अर्टिगा कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जानी पुर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि संदिग्ध दिखने पर कार को रोका गया और जांच की गई. जांच के क्रम में कार से एक रिवाल्वर और एक देसी कट्टा बरामद हुआ.

 

कार में सवार युवक की पहचान रणधीर कुमार के रूप में हुई है. पुलिस उसके बारे में विस्तृत आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक पटना से दुल्हन बाजार अपने गांव लौट रहा था. बरामद हथियारों को कब्जे में लेकर एफएसएल जांच और फोरेंसिक प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है.

 

थाना अध्यक्ष नवीन ने बताया कि इस मामले की सूचना दुल्हन बाजार थाना को भी दी गई है ताकि उसके नेटवर्क और संभावित संपर्कों की जानकारी मिल सके. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

You may have missed