बिहार का कुख्यात इनामी अपराधी बेगूसराय से गिरफ्तार, एसटीएफ ने छापेमारी कर दबोचा

पटना। एक लाख का इनामी टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। बेगूसराय के बलिया से गिरफ्तारी की गई है। आरोपी राज किशोर महतो के खिलाफ हत्या, रंगदारी, डकैती, अपहरण समेत 14 मामले दर्ज है। बिहार पुलिस के पकड़ से बाहर फरार अपराधियों को पकड़ने में एसटीएफ की टीम काफी सक्रिय देखी जा रही है। देश के अलग अलग राज्यों से भी फरार अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर रही है। एसटीएफ के अफसर ने पुष्टि करते हुए बताया है कि कुख्यात अपराधी नंद किशोर महतो उर्फ राज किशोर महतो को गिरफ्तार किया है। वह लंबे समय से बिहार पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था। आरोपी पर हत्या, लूट, अपहरण, डकैती समेत 14 मामले बेगूसराय के अलग-अलग थाने में दर्ज है। एसटीएफ के तेज तर्रार अफसर को सूचना मिली थी कि टॉप टेन अपराधी नंद किशोर महतो उर्फ राज किशोर महतो बेगूसराय के बलिया इलाके में छुपा हुआ है। इसके आधार पर एसटीएफ की टीम ने घेराव कर गिरफ्तार किया है। फिर बिहार पुलिस को सौंप दिया है। इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी से बिहार पुलिस राहत की सांस ले रही है।

About Post Author

You may have missed