बेगूसराय में दुकानदार से रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा समेत 6 कारतूस बरामद

बेगूसराय, बिहार। बेगूसराय पुलिस ने पान दुकानदार से रंगदारी के लिए फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को एक देसी पिस्तौल एक देसी कट्टा छह कारतूस एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस संबंध में मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 14 फरवरी को एक सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला में एक पान दुकानदार से रंगदारी के लिए फायरिंग किया गया है।

इस संबंध में घटना के सत्यापन के लिए पुलिस अवर निरीक्षक मनेश सिंह और पीटीसी अवधेश कुमार को सशस्त्र बल के साथ सत्यापन और छापेमारी हेतु भेजा गया छापेमारी के क्रम में नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला वार्ड नंबर 30 के रहने वाले गुरुदेव राय के पुत्र सौरभ कुमार को एक पिस्टल को लोडेड मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया। तलाशी के क्रम में उसके घर में एक अवैध हथियार एक मोबाइल और संदिग्ध हालत में मोटरसाइकिल भी बरामद किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पान दुकानदार से पान मसाला लेकर कीमत मांगने पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।

You may have missed