January 30, 2026

PATNA : महिला से छिनतई करते हुए एक अपराधी गिरफ्तार, लोगों ने जमकर की धुनाई….कई सोने के आभूषण बरामद

पटना। पटना में महिलाओं से छिनतई करने के मामले काफी सामने में आ रहे हैं। अपराधी आए दिन बेखौफ होकर अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वही यह पूरा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र का है। जहां, पॉश इलाके में दिनदहाड़े बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, महिला राजेंद्र नगर एक प्राइवेट NGO में कार्य करती है। पीड़िता महिला रोज की तरह आज लगभग 2 बजे दिन में दफ्तर की ओर जा रही थी। तभी ऑफिस के नजदीक एक बाइक सवार युवक ने पीड़ित महिला के गले में पहने सोने के मंगलसूत्र को झपट्टा मारकर फरार हो गया। हालांकि, महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने बाइक सवार बदमाश को कुछ दूरी पर पकड़कर जमकर धुनाई कर दी है। वही घटना स्थल पर पहुंची कदमकुआं थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की भीड़ से अपराधी को निकाल गिरफ्त में लिया। वहीं, उसके R15 बाइक को जब्त कर थाना लाई है। वही गिरफ्त में आए आरोपी के पास से कई सोने के आभूषण बरामद हुआ है। वही सूचना है की अपराधी ने पुलिस की पुछताछ में आज कंकड़बाग थाना क्षेत्र में 2 वारदतों को अंजाम देने की बात कही है। फिलहाल कडमकुआं थाने की पुलिस की अपराधी से पूछताछ जारी है।

You may have missed