लूट की घटना के शिकायतकर्ता को जमकर पीटा मुजफ्फरपुर पुलिस ने,जांच के आदेश

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर पुलिस के करतूत से पूरा जिला परेशान है मौजूदा वाक्य मुजफ्फरपुर पुलिस के छवि को फिर से दागदार कर गया। मोतीपुर थाना के नरियार नवादा गांव के पास सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर फिनो पेमेंट्स बैंक के कर्मी कुंदन कुमार भारती से 15 लाख रुपए लूट लिए। दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने पहले ओवरटेक कर कर्मी को घेरा और पिस्टल सटाकर रुपए से भरा बैग छीन लिया। कुंदन जब थाने में लूट की शिकायत लेकर पहुंचा तो पुलिस उसे ही शक के नजर से देखने लगी और पुलिसकर्मियों द्वारा कुर्सी में बांधकर शाम छह बजे तक उसकी पिटाई की गई। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश तक नहीं की। कुंदन ने आरोप लगाया कि मोतीपुर थानेदार और अन्य पुलिसकर्मी लगभग आधे घन्टे तक पांव पर लाठी से मारते रहे। जब दर्द से चीखने लगाता था तो मुंह पर थप्पड़ बरसाया जाता था। आवेदन देने के वक्त भी पुलिस वाले पिस्तौल के बल पर लूट की बात लिखने से मना करते और मारते रहे। रूम में बंद करके पिटाई के दौरान बरुराज इलाके के तीन लोग नरियार में ही डेढ़ लाख रुपए व बाइक लूट की शिकायत लेकर पहुंचे। तब पुलिस वालों ने उसको शाम छह बजे थाने से छोड़ा। पुलिस की पिटाई से जख्मी कुंदन को उसके परिजन और बैंक कर्मी रात में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। एसएसपी से भी पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत कुंदन ने की। एसएसपी ने उसे डीएसपी से पूरे मामले की जांच कराने का भरोसा दिलाया है।कुंदन ने बताया कि वह सूतापट्टी स्थित आईसीआईसीआई बैंक से चेक से निकासी करके मोतीपुर के गांधी चौक धर्मशाला के निकट फिनो पेमेंट बैंक की शाखा जा रहा था। नरियार के पास अपराधियों ने एक बाइक से पीछे से ठोकर मारी और एक मोटरसाइकिल आगे से आई। मोटरसाइकिल चला रहे युवक हेल्मेट पहने हुआ था। पीछे की मोटरसाइकिल से उतरा युवक गमछा से मुंह बांधे हुए था। उसने पिस्टल सटाकर रुपए से भरा बैग छीन लिया। बैग में प्रिंटर मशीन भी थी। फिर रुपए लेकर सभी अपराधी पनसलवा चौक की ओर भाग निकले। घटना की शिकायत करने पर एक पुलिस वाला तीन दलालों के साथ घटनास्थल पर लाया और यहां गाली-गलौज करने लगे। फिर थाने ले जाकर मारपीट की।

About Post Author

You may have missed