September 27, 2023

परसा बाजार में नशीले पदार्थ के कारोबार का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ। शराब बंदी के बाद राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रो में गांजा और ब्राउन शुगर समेत अन्य नशीले पदार्थों की धड़ल्ले से ब्रिकी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के युवकों मे ब्राउन शुगर और गांजा के पीने की लत तेजी से बढ रहा है। पटना के परसा बाजार इलाके में ब्राउन शुगर और गांजा की तस्करी होने की सूचना एसएसपी को मिली। एसएसपी के निर्देश पर गाठित टीम और परसा बाजार की पुलिस ने न्यू एतबारपुर इलाकों में जाल बिछाया। सादी वर्दी में पुलिस को देखते ही तस्कर भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर न्यू एबतारपुर के रहनेवाले गणेश महतो को दबोचा। उसके पास से तेरह पुडिया ब्राउन शुगर बरामद किया गया। गणेश महतो से कड़ी पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर गांजा तस्कर दवेन्द्र सिंह एवं  मुन्ना कुमार की गिरफ्तारी हुयी। इनके पास से पुलिस ने दो किलो छह सौ ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों की निशानदेही पर परसाबाजार के कुरथौल, सूईथा, यादवचक, न्यू एतबारपुर में छापेमारी कर आधे दर्जन लोगों को पकड़ा गया। ये सभी गांजा और ब्राउन शुगर पीने के आदी बताये जाते हैं। इन लोगों द्वारा लगातार नशीले पदार्थ की खरीद बिक्री हो रही थी। पुलिस की छापेमारी से इन इलाकों मे हड़कंप मचा हुआ है। परसा बजार थानेदार जय प्रकाश ने बताया कि एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर नशीले पदार्थ से जुुड़े तीन तस्कर और सेवन करने वाले आधे दर्जन लोगों की गिरफ्तारी हुयी है। इसके अलावे खाजेकलां और बाइपास थाना क्षेत्र से भी दो वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परसा बाजार से गिरफ्तार तस्करों में गणेश कुमार, पिता केदार प्रसाद गुप्ता, न्यू एतबारपुर परसा बाजार , राजू कुमार पिता निरंजन यादव न्यू एतबारपुर परसा बाजार, रजनीश कुमार पिता शिया राम न्यू एतबारपुर परसा बजार, ओम प्रकाश पिता बासुदेव महतो न्यू एतबारपुर के कुंदन सिहं के मकान पर किरयेदार , दीपू कुमार पिता राजू राम यादव, चक परसा बाजार, सोनु कुमार पिता नंदकिशोर प्रसाद कुरथौल, परसा बाजार, शशिकुमार पिता सुनिल कुमार न्यूएतबार पुर, दवेन्द्र सिहं पिता स्व जयप्रकाश सूईथा , मुन्ना साव पिता सुरेश साव सूईथा शामिल है। उनलोगों के पास से दो किलो छह सौ ग्राम गांजा, तेहर पुडिया ब्राउन शुगर , 17 मोबाइल, 26646 रूपये नकद, एक जिंदा गोली बरामद किया गया है। सभी को जेल भेज दिया गया है।

About Post Author

You may have missed