January 26, 2026

BIHAR : छठ पर्व के लिए कोविड गाइडलाइन जारी, पूर्व में हुए हादसों को देख आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें

पटना। छठ महापर्व को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग विभिन्न नदी घाटों के साथ ही तालाबों पर स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करेगा। नदी किनारे घाटों के साथ ही तालाबों पर मेडिकल टीमें तैनात रहेंगी, प्रत्येक घाट पर एक-एक एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग ने एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद जिलों को घाटों और तालाबों के किनारे स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें
स्वास्थ्य सेवाएं (आपदा प्रबंधन) की ओर से सभी जिलों के सिविल सर्जनों को एक पत्र भेजा गया है। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में आठ नवंबर से लेकर 11 नवंबर के बीच छठ महापर्व आयोजित होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नदियों-तालाबों एवं घाटों पर श्रद्धालुओं और छठ व्रती व उनके परिवार के सदस्यों की भीड़ इकठ्ठा होगी। आने वाली पूजा में इस प्रकार का कोई हादसा या भगदड़ ना हो, इसके लिए आवश्यक है कि आठ से 11 नवंबर के बीच ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सभी महत्वपूर्ण घाटों-तालाबों के किनारे आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिन घाटों पर मेडिकल टीम तैनात की जाएंगी उनके साथ डाक्टर, पारा मेडिकल टीमों की भी प्रतिनियुक्ति की जाए। प्रयास करें कि सभी घाटों और तालाबों के किनारे एक-एक एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहे।
कोविड प्रोटोकाल का पालन कठोरता से हो
इसके साथ ही यह दिशा निर्देश भी जिलों को दिए गए हैं कि नदी घाटों और तालाबों पर छठ पर्व के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाए। कोविड प्रोटोकाल अनुरूप व्यवहार का पालन कठोरता से किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

You may have missed