January 25, 2026

बक्सर में दंपती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, दो माह पहले हुई थी शादी

बक्सर । जिले के नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार वार्ड नंबर छह में दपंती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उपेंद्र चौहान व सोनामती की शादी हाल ही में हुई थी।

बता दें कि नोनिया मोहल्ले के रहने वाले उपेंद्र नोनिया की शादी 26 मई को दिनारा थाना क्षेत्र की सोनामती कुमारी से हुई थी। शनिवार की सुबह दस बजे उपेंद्र की मां धान रोपनी कराने के लिए चली गई थी। शाम पांच बजे जब वह घर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।

काफी खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने घर की छत पर लगे एस्बेसटस हटाकर देखा तो दपंती छत की कुंडी से फांसी लगाकर झूल रहे थे। लोग किसी तरह दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और फिर पुलिस को इस बात की जानकारी दी।

मौके पर नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, महिला थाना अध्यक्ष नीतू प्रिया समेत पुलिस बल पहुंच गए और शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, इस घटना के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

You may have missed