PATNA : होटल में शराब पार्टी करता कपल हुआ गिरफ्तार, मैनेजर समेत 3 लोग गिरफ्तार

पटना। बिहार में शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य के कई जिलों में शराब की खरीद बिक्री जारी है। साथ ही प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने में जुटी हुई है। ताज़ा मामला राजधानी पटना का है, जहां कल यानि बीते सोमवार को एक होटल में शराब पीते हुए एक प्रेमी जोड़े को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रेमिका कोलकाता से पटना आई थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल में कार्रवाई करने पहुंची। छापेमारी के बाद पुलिस ने होटल के मैनेजर और युवती समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने शराब की बोतलें और बिना नंबर की गाड़ी भी बरामद किया है।

मामला पटना के शास्‍त्रीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां होटल शुभ यात्रा में शराब पार्टी चल रहा था। इस पार्टी में संलिप्त महिला कोलकाता से पटना आयी थी। पुलिस ने छापेमारी कर शराब की बोतल और बिना नंबर की एक कार बरामद किया है। वहीं पुलिस ने कोलकाता से आई युवती से पूछताछ की, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

वहीं फुलवारीशरीफ के उस युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसने युवती को कोलकाता से पटना बुलाया था। युवक की पहचान टूर एंड ट्रेवल्स चलाने वाले शख्स के रूप में की गई है। वहीं प्रेमिका का नाम जूली बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्णेन्दु नाम के इस युवक के कमरे से शराब की बोतलें कोल्ड ड्रिंक की बोतल बरामद की गई, जब ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार को इन तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।

You may have missed