September 13, 2025

80 हजार रिश्वत लेते पकड़े गए ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक और कनीय अभियंता

पालीगंज। शुक्रवार को पालीगंज ग्रामीण कार्य विभाग के दो रिश्वतखोर पदाधिकारीयों सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को निगरानी बिभाग की टीम 80 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार पालीगंज ग्रामीण कार्य बिभाग के सहायक अभियंता गोरेलाल पासवान व कनीय अभियंता नबाब लाल पालीगंज के रानीपुर कोडरा गांव के ठीकेदार मनोज सिंह से एक मामले में मापी पुस्तक तैयार करवाने के लिए 80 हजार रिश्वत की मांग किया था। जिसकी शिकायत ठेकेदार मनोज सिंह ने निगरानी थाने में कांड संख्या 03/2019 के तहत दर्ज करवाई थी। जिसकी जाँच के बाद निगरानी टीम ने शिकायत को सही पाया व दोनों रिश्वतखोरों को धर दबोचने के लिए जाल बिछाई। वहीं इस शिकायत की सत्यता की जांच के बाद सही पाए जाने के उपरांत निगरानी विभाग ने पुलिस उपाधीक्षक मो जमीररुदीन के नेतृत्व के ट्रैप करने के एक दल का घटना किया गया। उसके बाद शुक्रवार को ग्रामीण कार्य बिभाग के दोनों अधिकारियों को निगरानी की टीम ने ठेकेदार मनोज सिंह से 80 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए सर्किल कार्यालय अधीक्षक हज भवन से पूर्व हार्डिंग से रंगेहाथ दोनो को गिरफ्तार कर लिया।

2 thoughts on “80 हजार रिश्वत लेते पकड़े गए ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक और कनीय अभियंता

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed