September 17, 2025

पटना में 1 जून तक चलेगा नगर निगम का विशेष सफाई अभियान, रात को भी कचरा उठाने का काम करेंगे सफाईकर्मी

पटना। राजधानी पटना में 1 जून को मतदान निर्धारित है। आम लोक सभा निर्वाचन-2024 के क्रम में पटना नगर निगम इस अवसर पर निगम के हर वार्ड, सेक्टर और सभी मतदान केन्द्रों का विशेष सफाई अभियान आज से 29 मई तक चलाएगी। निगम की ओर से कहा गया कि सफाई के बावजूद जहां-तहां कंस्ट्रक्शन वेस्ट फेंके जा रहे हैं। इसके कारण वार्ड की सफाई पूरी नहीं हो पाती है। अब निगम इसके लिए हर एक वार्ड को सीएनडी (कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन) वेस्ट से मुक्ति के लिए अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत संबंधित वार्ड नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रत्येक वार्ड के सफाई निरीक्षक, सेक्टर पर्यवेक्षक के द्वारा प्रत्येक दिन में सेक्टर वार अपने-अपने वार्ड में यत्र-तत्र पड़े सीएनडी वेस्ट की सूची और जिओ टैग फोटोग्राफ लेकर का संकलन करेंगे। रात्रि पाली में वार्ड नोडल के नेतृत्व में सभी जोनल निरीक्षक, सफाई निरीक्षक और सेक्टर पर्यवेक्षक सीएनडी वेस्ट का सेक्टर वाइज उठाव सुनिश्चित करेंगे। संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक और मुख्य सफाई निरीक्षक वार्ड वाइज वाहन यथा- टीपर (407), जेसीबी और बॉबकैक्ट तथा आवश्यकता के अनुसार अन्य संशाधन उपलब्ध करायें गए हैं। पटना नगर निगम को स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा मेनहॉल, कैचपीट के ढ़क्कन तोड़ने और चोरी करने की शिकायत भी प्राप्त हुई है। इस परिस्थिति में उक्त अभियान के तहत् सभी मेनहॉल के ढक्कन, कैचपीट और बॉक्स नाला का क्षतिग्रस्त स्लैब के मरम्मति के दिशा में सर्वे करते हुए मरम्मति कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सभी संबंधित वार्ड नोडल पदाधिकारी द्वारा संबंधित वार्ड पार्षद से समन्वय स्थापित कर वार्ड के सफाई निरीक्षक और सेक्टर पर्यवेक्षक के साथ हर एक दिन अपने-अपने वार्ड में सेक्टर-वाइस खुले मैनहोल/ कैचपीटों/ बॉक्स नाला का क्षतिग्रस्त स्लैब की पहचान करेंगे और जिओ टैग फोटोग्राफ लेते हुए वार्डों में खुले मैनहोलों कैचपीटों की पहचान करते हुए उसकी सूची तैयार करेंगें। इसके बाद प्री कास्ट ढक्कन लगाए जाएंगे।

You may have missed