PATNA : न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन, बच्चों के टीके और बूस्टर डोज की रहेगी व्यवस्था

पटना। राजधानी पटना न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में 12 से 14 साल के किशोर काेराेना का टीका लगवा सकते हैं। जाे लाेग दाे डाेज लगवा चुके हैं, वे बूस्टर डोज ले सकते हैं। पहले यह व्यवस्था गर्दनीबाग अस्पताल में की गई थी। पर अब उसे न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक टीका लिया जा सकता है। एक वाॅयल में 20 डोज हैं। यानी, वाॅयल तभी खुलेगा जब 20 लोग हाेंगे। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सह स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी जिला अस्पतालाें में टीका उपलब्ध करा दिया गया है। सोमवार को तीन जिलों पटना, सारण और सहरसा में टीकाकरण शुरू हाे गया। तीनाें जिलों में 66 लोगों ने टीका लिया। जिला डिस्ट्रिक्ट इम्युनाइजेशन अफसर डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि अमूमन यह टीका 12 से 14 साल के किशोरों को दिया जाता है। जो लोग कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की दो डोज ले चुके हैं, वे इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर ले सकते हैं। बता दे की सोमवार को राज्य में 87 और पटना में 35 काेराेना संक्रमित मिले हैं। पटना के बाद सबसे अधिक मुंगेर में 13 और भागलपुर में 11 मरीज मिले हैं।इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 546 और पटना में 282 हाे गई है। रविवार को राज्य में 137 और पटना में 69 मरीज मिले थे।

About Post Author

You may have missed