December 11, 2025

CORONA UPDATE : बिहार में अब तक मिले 113 नए कोरोना मरीज, संख्या बढ़कर हुई 1145

पटना। लॉकडाउन में देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के बिहार आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बिहार में शनिवार को कोरोना के अब तक 113 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1145 हो गई है। वहीं कोरोना से अब तक 453 मरीजों ने जंग जीत ली है, जबकि सात मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने तीसरे मेडिकल बुलेटिन में जानकारी दी है कि अभी बिहार में फिर एक साथ कोरोना के 28 नए मरीज मिले हैं। जिसमें भागलपुर से 4, गोपालगंज से 8, औरंगाबाद के शहर से 2, नालंदा से 1, मुंगेर के तारापुर से 2, बेगूसराय से 7, खगड़िया से 2 और कटिहार से 2 मरीज मिले हैं। इसके पहले 39 नए मरीज मिले। इसमें पटना के बीएमपी, पूर्वी चंपारण, शिवहर व जहानाबाद में एक-एक मरीज मिले, जबकि 2 मुजफ्फरपुर, 3 वैशाली, 6 मधुबनी और 9 नवादा में मिले। दूसरी रिपोर्ट में सर्वाधिक 15 मरीज पूर्णिया में मिले।

इसके पहले शनिवार सुबह 46 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसमें 18 मरीज बांका के, तीन कटिहार के, नौ शेखपुरा जिले के, पांच पटना के, दो औरंगाबाद के, सात जमुई के, एक-एक मुंगेर और समस्तीपुर के शामिल हैं। इसमें पटना के बीएमपी के पांच जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह पटना में आज 7 मरीज मिले हैं।

You may have missed