सासाराम : कोरोना पॉजिटिव जज की मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा
सासाराम । बिहार में कोरोना का प्रकोप जारी है। सासाराम जिले में कोरोना संक्रमण से जज की मौत हो गई। पॉजिटिव मिलने के बाद जज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

सासाराम में एडिशनल डिस्टिक्ट जज के रूप में तैनात न्यायाधीश पीयूष श्रीवास्तव की मौत कोरोना से हो गई है। पीयूष श्रीवास्तव को लगभग एक सप्ताह से इलाज के लिए जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उधर दूसरी ओर सासाराम के अंचलाधिकारी राकेश कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके संक्रमित होने से अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों में दहशत है। वे लोग कोरोना से भयभीत हैं।
सासाराम अंचल कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों ने बताया कि 27 अप्रैल को सीओ का सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट में कोरोना पॉजेटिव पाऐ गए। उसके बाद सीओ होम क्वारंटाइन हो गए हैं। अब सभी कर्मियों की कोविड जांच कराई जाएगी। आपको बता दें कि सासाराम सदर अस्पताल में वेंटिलेटर बंद पड़ा है। चालू कराने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति से गुहार लगाई है।
जिला स्तर पर सदर अस्पताल में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में वेंटिलेटर और आइसीयू की सुविधा नहीं रहने से चिकित्सक गंभीर मरीजों को पटना रेफर कर रहे हैं। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कोविड महामारी में गंभीर मरीजों के लिए आइसीयू व वेंटिलेटर अति आवश्यक है। मानव संसाधन के अभाव में ये दोनों सुविधाएं सदर अस्पताल में उपलब्ध रहने के बावजूद उसकी सेवा लोगों को नहीं मिल पा रही है।

