December 6, 2025

बिहार में बिजली कटने के बाद भी कोरोना मरीजों को मिलेगा लगातार ऑक्सीजन, जानें पूरा मामला

पटना। बिहार में बिजली कट होने के बावजूद कोरोना मरीजों को अस्पतालों में निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति दी जाएगी। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान अस्पताल में भर्ती होने वाले संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य के ऑक्सीजन प्लांटों में डीजल जनरेटर सेट लगाने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संबंधित जिलों के सिविल सर्जन को ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांटों में आवाजरहित डीजल जनरेटर सेट लगाने को कहा है। जनरेटर सेट खरीदने का निर्देश दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा सभी पीएसए ऑक्सीजन प्लांटों में डीजल जेनरेटर लगाने के निर्देश के बाद यह कार्रवाई शुरू की गयी है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने राज्य के ऑक्सीजन प्लांटों में जेनरेटर लगाने के लिए 6 करोड़ 5 लाख स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराये हैं। इस राशि को सभी संबंधित जिलों को आवंटित भी कर दिया गया है, ताकि जल्द से जल्द जेनरेटर सेट लगाये जा सकें।

राज्य में 118 ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट

राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में पीएम केयर्स फंड एवं राज्य सरकार के माध्यम से 118 पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांटों का संचालन किया जा रहा है। इन संस्थानों में राज्य में उपलब्ध विद्युत व्यवस्था के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जा रही है। सूत्रों के अनुसार 61 पीएसए प्लांटों में तत्काल उपलब्ध राशि से जेनरेटर सेट लगाये जाएंगे। शेष 57 के लिए बजट की व्यवस्था के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। विभिन्न अस्पतालों में अलग-अलग क्षमता के ऑक्सीजन प्लांटों के लिए जेनरेटर खरीदने को अलग-अलग राशि आवंटित की गयी है।

You may have missed