बिहार में हर घंटे हो रही एक कोरोना मरीज की मौत, पीएमसीएच 11, एनएमसीएच 9 और गया में दो की मौत
file photo
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण प्रतिदिन दर्जन भर लोगों को लील रहा है। बता दें राज्य में बीते 41 घंटे में 40 लोगों की जान गई है। देखा जाए तो हर घंटे एक कोरोना मरीज की जान जा रही है। शुक्रवार को पीएमसीएच में जहां 11 संक्रमितों की मौत हो गई, वहीं एनएमसीएच में 9 लोगों की जान चली गई। गया में भी शुक्रवार को 2 और लोगों की मौत हो गई है। यहां अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
इधर, दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में 2 दिनों के अंदर यहां पांच कर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसको देखते हुए आनन-फानन में यूनिवर्सिटी मुख्यालय के सभी कार्यालय को 25 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इस दौरान बेहद जरूरी काम करने कर्मचारी ही मुख्यालय आएंगे। वहीं नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। भागलपुर के मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। प्राचार्य हेमंत कुमार ने इसकी पुष्टि की है। भोजपुर के बिहियां स्थित नवोदय विद्यालय में 10 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से 8 छात्रों को जगदीशपुर के दुलौर स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है। 2 छात्र को होम आइसोलेशन में भेजा गया है। कई छात्रों को परिजन घर लेकर गए हैं। उधर, भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में बीएमपी की कई टुकड़ियों को तैनात किया गया है। दंगा नियंत्रण पुलिस को भी बुलाया गया है।
सुशील मोदी और उनकी पत्नी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज


भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए आईजीआईएमएस पहुंचे। सुशील मोदी और उनकी पत्नी जेसिस जार्ज ने कोरोना वैक्सीन की यहां दूसरी डोज लगवा ली।

