December 8, 2025

पटना एयरपोर्ट पर आज से शुरू होगी कोरोना की जांच, संदिग्ध यात्रियों का RTPCR टेस्ट अनिवार्य

पटना। देश के कई बड़े राज्यों जैसे दिल्ली, मुंबई व यूपी आदि राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। रेलवे स्टेशन के बाद अब पटना एयरपोर्ट पर भी सख्ती बढ़ा दी गयी है। मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह व एयरपोर्ट के निदेशक की देखरेख में एयरपोर्ट परिसर में एक बैठक आयोजित की गयी थी। जिसमें कई अहम बिंदुओं पर निर्णय लिया गया। वही इसके बाद अब पटना फ्लाइट से आने वाले सभी यात्रियों की बुधवार से जांच अनिवार्य कर दी गयी है। इसके लिए तीन टीमें एयरपोर्ट पर अलग-अलग शिफ्टों में तैनात रहेंगी।

जानकारी के अनुसार, इसके पूर्व मंगलवार को 25 यात्रियों की जांच की गयी इसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं निकला। जांच कराने के लिए बार-बार एनाउंसमेंट किया जायेगा। वहीं संदिग्ध यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच करायी जायेगी। पॉजिटिव आते हैं तो क्वारेंटिन या फिर होमआइसोलेशन में रखा जायेगा।

You may have missed