November 16, 2025

बिहार विधान परिषद् कार्यालय में कोरोना विस्फोट, सहायक की मौत, दर्जन भर कर्मी पॉजिटिव

पटना। बिहार विधान परिषद् कार्यालय में भी कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां सहायक के पद पर कार्यरत पदाधिकारी की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है। जिससे हड़कंप मच गया है। कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कोराना जांच के लिए परिषद् परिसर में कैंप लगवाने का निर्देश दिया है।
बताया जाता है कि विधान परिषद् कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत राम अरूण को बीते कुछ दिनों से बुखार की शिकायत थी और पिछले सप्ताह से वे कार्यालय नहीं आ रहे थे। इसके बावजूद विधान परिषद् कार्यालय में करीब 1 दर्जन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके मद्देनजर कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने परिषद् कार्यालय में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोराना जांच के लिए परिषद् परिसर में कैंप लगवाने का निर्देश दिया है। इस कैंप में परिषद् के सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जाएगी। कैंप में कार्यकारी सभापति खुद भी कोरोना टेस्ट करायेंगे।
वहीं कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद परिषद् कार्यालय को सोमवार दोपहर से बंद कर दिया गया है। सैनिटाइजेशन के बाद फिर से कार्यालय शुरू होगा। परिषद् कार्यालय को भी गृह विभाग से जारी कोरोना निर्देश का पालन करना होगा। 30 अप्रैल तक 33 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ चलाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। हालांकि वरीय अधिकारियों की उपस्थिति को शत प्रतिशत रखा गया है। बताते चलें कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह पिछले साल कोरोना से संक्रमित हुए थे। उनके परिवार के भी कई सदस्य पॉजिटिव हुए थे। कार्यकारी सभापति को अपने परिवार के साथ एम्स में भर्ती होना पड़ा था।

You may have missed