January 29, 2026

कोरोना बुलेटिन-कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों में वृद्धि कायम,देश भर में 31 सौ से ऊपर चला गया है आंकड़ा

नई दिल्ली।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी चिंताजनक है।देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मैं वृद्धि आई है आंकड़ा 31 सौ के ऊपर चले गए हैं। भारत में अब तक कुल 86 लोगों की मौत कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण हो चुकी है।देश में सबसे ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव केस की तादाद महाराष्ट्र में है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 490 लोग इनफेक्टेड पाए गए हैं जबकि 26 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है। तमिलनाडु में अब तक 411 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दिल्ली में 386, केरल में 295, तेलंगाना में 229, राजस्थान में 179, उत्तर प्रदेश में 174, आंध्र प्रदेश में 164, मध्यप्रदेश में 154,  कर्नाटक में 128, गुजरात में 95, जम्मू कश्मीर में 75, हरियाणा में 58, पंजाब में 53, पश्चिम बंगाल में 53, बिहार में 31, उड़ीसा में 20, चंडीगढ़ में 18, उत्तराखंड में 16, लद्दाख में 14, अंडमान निकोबार में 10, छत्तीसगढ़ में 9, गोवा में 6, हिमाचल प्रदेश में 6, पांडिचेरी में 5, झारखंड में 2, मणिपुर में 2 अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में अब तक एक-एक मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को कोरोनावायरस के कारण देश में कुल 15 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना वायरस फैलने के बाद किसी एक दिन के अंदर मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में शुक्रवार को 500 से ज्यादा कोरोना वायरस के सामने आए थे।

You may have missed